नई दिल्ली

Tahawwur Rana LIVE : NIA कोर्ट में होगी राणा की पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई की तैयारी

Tahawwur Rana LIVE :  26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जा रहा है और उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में स्थित विशेष NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के बाद एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है, जो दोपहर करीब 12 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद उसे बुलेटप्रूफ वाहन में NIA मुख्यालय ले जाया गया, जहां प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच राणा को आज ही NIA कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से राणा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती है, खासकर इसलिए क्योंकि आज महावीर जयंती के चलते कोर्ट आधिकारिक रूप से बंद है। ऐसी स्थिति में विशेष NIA जज के आवास पर सुनवाई की संभावना भी जताई जा रही है।

राणा के भारत पहुंचते ही NIA उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी और कोर्ट से उसकी हिरासत की मांग करेगी। जांच एजेंसी राणा से पूछताछ के जरिए मुंबई हमले से जुड़े नए सबूत और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI व लश्कर-ए-तैयबा के बीच संभावित संबंधों का खुलासा करने की कोशिश करेगी। कोर्ट में पेशी के दौरान NIA की ओर से विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान मामले को संभालेंगे, जिन्हें केंद्र सरकार ने इस हाई-प्रोफाइल केस के लिए नियुक्त किया है।

राणा को तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखने की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें मल्टी-लेयर सुरक्षा और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी शामिल है। राणा की पेशी और उसके बाद की सुनवाई को लेकर देशभर की नजरें इस मामले पर टिकी हैं, क्योंकि यह 26/11 हमले में न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।फिलहाल, NIA मुख्यालय और कोर्ट परिसर में तनावपूर्ण शांति है, और अधिकारी किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। राणा की पेशी के बाद कोर्ट का अगला कदम इस मामले में आगे की दिशा तय करेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *