पूर्णिया

PURNEA NEWS ; भवानीपुर में सरस्वती पूजा की तैयारियाँ जोरों पर, कलाकारों ने दी प्रतिमाओं को अंतिम रूप

PURNEA NEWS ; भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। स्थानीय कलाकार देवी सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में पूरी मेहनत और लगन से जुटे हुए हैं। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मूर्ति निर्माण कार्य जोरों पर है, जहां पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही प्रतिमाएँ खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

भवानीपुर बस स्टेंड के पास स्थानीय निवासी अनिल कुमार के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आए प्रसिद्ध मूर्तिकार स्वपन पाल देवी सरस्वती की भव्य प्रतिमा बना रहे हैं। स्वपन पाल के अनुसार, सभी प्रतिमाएँ पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से तैयार की जा रही हैं और स्थानीय लोगों द्वारा इनकी खरीददारी की जा चुकी है।

पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मूर्ति निर्माण:
मूर्ति कलाकार स्वपन पाल ने बताया कि प्रतिमा निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं के निर्माण में किसी भी प्रकार के रासायनिक केमिकल का प्रयोग न के बराबर किया जा रहा है, बल्कि प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, इन प्रतिमाओं का विसर्जन पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होगा। स्वपन पाल ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। अब तक लगभग डेढ़ सौ प्रतिमाएँ तैयार हो चुकी हैं, और यदि मांग बढ़ती है, तो और प्रतिमाओं का निर्माण भी किया जाएगा।

विद्या की देवी माँ सरस्वती की ये प्रतिमाएँ अब से ही लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन चुकी हैं और पूजा की तैयारियों में स्थानीय लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *