देश-विदेश

RAJASTHAN NEWS । हर ढ़ाणी नीम अभियान का हुआ आगाज, प्रथम दिन 11 ढ़ाणियों में लगाएं नीम के पौधे

RAJASTHAN NEWS। थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को सांसियों का तला में संस्थान अध्यक्ष एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में हर ढ़ाणी नीम अभियान का शुभारम्भ हुआ। जिस कड़ी में शुक्रवार को 11 ढ़ाणियों में नीम के पौधे लगाएं तथा परिवारजनों को उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। वहीं प्रत्येक ढ़ाणी में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रकृति में पेड़-पौधों की उपस्थिति से ही मानव जीवन सुरक्षित व समृद्धित है। पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। हमें प्राणवायु देते है। जो मनुष्य सहित प्रत्येक प्राणी के लिए अमूल्य व अनमोल है। अमन ने कहा कि विकास के नाम पर जिस प्रकार प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, वो आने वाले कल के लिए बेहद ही खतरनाक व घातक है। हमें आने वाली पीढ़ी बेहतर जीवन देने के लिए प्रकृति को संरक्षित करना बहुत जरूरी है।

संस्थान के संदीप कुमार ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से जीव दया व कल्याण को लेकर लगातार कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण किया जा रहा है। हर ढ़ाणी नीम अभियान के माध्यम से सांसियों का तला में तकरीबन 500 नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नीम के पौधे लगाने के साथ-साथ अलग-अलग ढ़ाणियों में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए। पौधे व परिण्डे लगाने में बच्चों नें काफी अच्छा उत्साह दिखाया है। देखभाल व सार-संभाल का जिम्मा लिया। हर ढ़ाणी नीम अभियान के आगाज अवसर पर संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, रज्जाक खान, सुनिल आचार्य, मतीना, ईमरान सहित स्थानीय ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *