Bihar Job News : बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय सुनहरा अवसर लेकर आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल से जून 2025 के बीच विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियों की घोषणा की है, जिससे लाखों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलने वाले हैं। राज्य सरकार ने कुल 12 लाख सरकारी नौकरियों और 34 लाख अन्य रोजगार देने का वादा किया है, जिसमें से अब तक 5.16 लाख युवाओं को नियुक्ति मिल चुकी है और करीब 2 लाख पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस अवधि में सबसे बड़ी भर्ती बिहार पुलिस विभाग में होने जा रही है, जहां 75,543 पदों को भरने की मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर भर्तियां चल रही हैं—प्राथमिक स्कूलों में 90,762 में से 42,000 से अधिक पद भर दिए गए हैं, वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हजारों शिक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने ‘नारी शक्ति योजना’ के तहत खास प्रोत्साहन योजना शुरू की है, जिसके तहत UPSC और BPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। राज्यभर के कोचिंग संस्थानों, मैदानों और पुस्तकालयों में अब युवा पूरी ऊर्जा के साथ तैयारी में जुटे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यह मौका उनके भविष्य को संवार सकता है।