SAHARSA NEWS : डीएम ने बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम अंतर्गत संचालित अभियान क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश
SAHARSA NEWS सहरसा, अजय कुमार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में विभिन्न विभागों से सहयोग प्राप्त करते हुए संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है।बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के जांच संबंधित अनुपालन की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई जिनको उक्त कार्य के सम्यक क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया था,से तत्संबंधित जांच प्रतिवेदन अप्राप्त है।जिसके कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं उक्त वर्णित कार्य को अविलंब पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया है।साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिलांतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों के जांच कार्य को अविलंब पूर्ण करते हुए,तत्संबंधी जांच प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में विभिन्न माध्यमों से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
वही समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की जिलांतर्गत विभिन्न स्थलों पर संस्थापित सरकारी होर्डिंग्स पर कतिपय तत्वों व एजेंसी द्वारा गैर सरकारी फ्लेक्स के संस्थापन के कारण संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में बाधा उत्पन्न हो रही है साथ ही यह सरकारी संपति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन भी है।ऐसे तत्वों व संलग्न एजेंसियों के विरुद्ध सख्त कारवाई का निर्देश दिया गया है।संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सभी तकनीकी व गैर तकनीकी विभागों फेसबुक लाइव” के आयोजन में जिला जनसंपर्क कार्यालय को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही सभी कार्यालयों को, संचालित जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले व्यक्ति से संबंधित सफलता की कहानी,वीडियो चित्रण जिला जनसंपर्क कार्यालय से साझा करने का निर्देश दिया गया है।जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजना की वर्तमान प्रगति समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु ठोस कारवाई करने,डिफॉल्टर्स के विरुद्ध कठोरतम कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की ग्राम पंचायत स्तर पर अभी भी अनेकों आवेदन लंबित है।जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए तत्संबंधी आवेदनों के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में श्रम अधीक्षक द्वारा बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम अंतर्गत चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने साथ ही संबंधित नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में जानकारी दी गई।जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम अंतर्गत संचालित अभियान के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही पंचायतवार श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार, गुणवतापूर्ण प्रबंधन हेतु यथोचित कारवाई का निर्देश दिया गया है।समीक्षा के क्रम में कुछ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन में घोर लापरवाही बरते जाने संबंधित मामला संज्ञान में आया है,तदनुसार संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध अविलंब कड़ी कारवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही श्रम संसाधन कार्यालय को सरकारी व निजी भवन निर्माण कार्य हेतु देय “सेस’ संग्रहण कार्य में तेजी लाने एवं सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को श्रम संसाधन कार्यालय को उक्त कार्य में अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। बाल विकास परियोजना कार्यालयों सहित अन्य विभागों को संचालित योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन एवं अन्य निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।बैठक में सभी संबंधित उपस्थित थे।