SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सामाजिक समरसता सम्पन्नता व समाज को सुखी एवं निरोग रखने की कामना को लेकर प्रत्येक पूर्णिमा को चरण पादुका खड़ाऊ यात्रा का आयोजन नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर साधना स्थल खजूरी कुटी से आचार्य प्रभाकर के द्वारा चरण पादुका खड़ाऊ यात्रा निकाली गई।जो चैनपुर बरियाही वनगांव सिहौल पंचगछिया बरहसेर एवं पुरुषोत्तम पुर होते हुए छह घंटे पैंतालीस मिनट मे परसरमा धाम तक की यात्रा पूर्ण हुई। उन्होंने कहा कि मिथिला के महान सिद्ध साधक परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई नें योग व्यायाम कुश्ती कबड्डी एवं भजन कीर्तन के माध्यम सें समाज मे नयी जागृति लाया।वही उनके द्वारा प्रकृति से जुड़े रहने के लिए जीवन में खड़ाऊ के महत्व को धारण कर सबों को खड़ाऊ धारण करने के लिए सदैव प्रेरित किया।सेवक प्रभाकर नें कहा कि खड़ाऊ की महत्ता को बरकरार रखने के लिए चरण पादुका यात्रा का नियमित आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सभी भक्तजनो को स्वस्थ व आनंदित रखने की कामना की जाती है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल खंड मे भी प्रत्येक एकादशी एवं नरक निवारण चतुर्दशी पर यह यात्रा निकाली गई।ज्ञात हो कि आचार्य प्रभाकर द्वारा जिले के सभी प्रखंड में घूम-घूम कर योग एवं अध्यात्म की अलख जगा रहे हैं।