PURNIA NEWS, प्रफुल्ल सिंह : श्री हनुमान मंदिर विश्व हिन्दू परिषद गढ में विश्व कल्याण हेतु श्री हनुमान जयंती के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। जिसका समापन आज रविवार को आचार्य पंडित श्री श्यामानंद झा एवं आचार्य शंकर झा सहित पांच पंडित सदस्यों के द्वारा विधि विधान पूर्वक विश्व कल्याण हेतु हवन कर पूर्णाहुत की गई । इस यज्ञ में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सह ट्रस्ट मंत्री शिव शंकर तिवारी प्रखंड मंत्री सुधीर यादव,सह मंत्री नवीन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष श्री कांत तिवारी, मनोज चौधरी ने कहा कि सनातन संस्कृति के रक्षक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संपूर्ण कथा का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इस कलयुग में श्री हनुमान जी के बखान किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड के बी सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया,बी कोठी के बी सूत्री उपाध्यक्ष मंटू दास,गौरक्षा प्रमुख अर्जुन यादव, विहिप के संतोष झा,संध के नगर कार्यवाह नीरज कुमार, मुकेश पांडेय,राम चन्द चौधरी,अनिल चौधरी, मंदिर के पुजारी ब्रह्मा देव तिवारी,राज शेखर,लाडली कुमारी,सहित विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।