SAHARSA NEWS /अजय कुमार ; अनुमंडलीय स्तरीय खाद्य आपूर्ति और खाद्य सुरक्षा से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को एसडीओ अनीषा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खाद्य सुरक्षा और खाद्य आपूर्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
कुछ सदस्यों ने वर्तमान जन वितरण प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि केरोसीन और खाद्यान्न का वितरण समय पर नहीं हो रहा, जिससे आम जनता को सही समय पर अनाज नहीं मिल पा रहा है। इस पर एसडीओ अनीषा सिंह ने आश्वस्त किया कि खाद्यान्न के वितरण को अपडेट कर दिया गया है। उन्होंने गोदाम मैनेजर को निर्देश दिया कि वह अनाज तोलकर वितरण करें। साथ ही, जिनका आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उनके आधार सीडिंग को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करें ताकि समस्या का समाधान जल्दी हो सके।
बैठक में पूर्व विधायक मो. जफर आलम, आजाद गुप्ता, विजय कुमार बीएस, श्याम पोद्दार, विक्रम शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।