hajj 2025
देश-विदेश

छोटे नहीं जा सकेंगे बड़े सफर पर – हज 2025 में बच्चों की एंट्री पर बैन, 291 आवेदन रद्द

प्रतिनिधि, लखनऊ: लखनऊ से लेकर देशभर के हजारों परिवारों के लिए हज 2025 को लेकर एक नई चुनौती सामने आई है, क्योंकि सऊदी अरब सरकार ने 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा से बाहर कर दिया है। इस फैसले के बाद देश के कुल 291 बच्चों के आवेदन रद्द कर दिए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश के भी 18 बच्चे शामिल हैं। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी दी कि यह प्रतिबंध सऊदी सरकार की ओर से सुरक्षा, स्वास्थ्य और भीड़ नियंत्रण जैसे कारणों को ध्यान में रखकर लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश से इस बार 13,748 लोग हज पर रवाना होंगे, जो लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। लखनऊ से जाने वाले यात्रियों के लिए हज हाउस सरोजनीनगर में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। जिन परिवारों में छोटे बच्चे शामिल हैं, वे चाहें तो बाकी सदस्य यात्रा जारी रख सकते हैं या फिर 14 अप्रैल तक बिना किसी शुल्क के पूरी यात्रा रद्द कर सकते हैं। इसके बाद कैंसिलेशन चार्ज नियमों के तहत लिया जाएगा। यह निर्णय कई परिवारों के लिए निराशाजनक जरूर है, लेकिन भीड़ प्रबंधन और हज यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इसे एक जरूरी कदम माना जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *