Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती पर तेजस्वी का बीजेपी पर वार, बोले – संविधान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा

Ambedkar Jayanti

पटना: Ambedkar Jayanti बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस मौके को राजनीतिक हमला बोलने के लिए भी इस्तेमाल किया। उन्होंने घोषणा की कि अब हर पंचायत स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाना राजद का संकल्प होगा और इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है।

तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी को संविधान विरोधी करार देते हुए कहा कि उनके नेता अंबेडकर के विचारों से सहमत नहीं हैं, बल्कि गोडसे-गोलवलकर की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए का गठबंधन अब बिखरने की कगार पर है और नीतीश कुमार महज एक मुखौटा बनकर रह गए हैं।

साथ ही, उन्होंने बिहार में आरक्षण सीमा को लेकर भी भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ने जब आरक्षण बढ़ाया था, तो भाजपा ने उसे शेड्यूल 9 में शामिल नहीं करवा कर अपनी नीयत साफ कर दी। तेजस्वी ने दो टूक कहा कि संविधान पर कोई खतरा आया तो राजद और महागठबंधन उसे बचाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगा, क्योंकि यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *