PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रूपौली में संपन्न हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह में भाकपा-माले नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर जताई चिंता। सर्वोदय आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में अंबेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरुआत की गई, जिसके बाद रूपौली के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला गया। भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य कामरेड चतुरी पासवान के नेतृत्व में निकले मार्च में वक्ताओं ने वर्तमान “डबल इंजन सरकार” पर दलित, पिछड़े वर्ग और महिलाओं के विरुद्ध अत्याचारों पर अंकुश न लगाने का आरोप लगाया। कामरेड अविनाश पासवान ने कहा कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र पर हमले कर रही है और हिंदू राष्ट्र के नाम पर सांप्रदायिक तनाव फैला रही है।
ऐपवा नेत्री कामरेड सुलेखा देवी ने राज्य में बढ़ती महिला हिंसा का मुद्दा उठाते हुए सासाराम की छात्रा स्नेहा कुशवाहा, 12 वर्षीय कोमल पासवान और पूर्णिया की 14 वर्षीय काजल कुमारी की हत्याओं का उल्लेख किया। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के “शिक्षित हो! संगठित हो! संघर्ष करो!” के संदेश को याद करते हुए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य कामरेड वासुदेव शर्मा, कामरेड संजय मंडल, एरिया कमेटी सदस्य कामरेड सृजन कुमार, कामरेड अवधेश शर्मा, कामरेड संगीता देवी, कामरेड अनूप लाल बेश्रा, कामरेड त्रिवेणी मंडल, कामरेड सीता देवी और कामरेड भगवान शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।