पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS मोहनपुर थाना क्षेत्र के नयी टोपरा गांव में श्रीश्री 108 बाबा विशुराउत पूजा एवं मेला का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को यहां बाबा विशुराउत पर मवेशी पालकों द्वारा दूध चढाने का सिलसिला लगातार चलता रहा। इस संबंध में उपमुखिया अजय कुमार ने बताया कि बाबा विशुराउत का सैकडो साल पुराना मंदिर पहले पुरानी टोपडा गांव में था, वहीं प्रत्येक साल पूजा होती थी, परंतु बिहार की शोक कही जानेवाली कोसी नदी के कटाव से वहां की मंदिर नदी में समा गया।
इसलिए अब नयी टोपरा गांव में बाबा विशुराउत की मंदिर की स्थापना की गई है। अब यहीं प्रत्येक साल पूजा एवं मवेशी पालकों द्वारा दूध चढाया जाता है। इसबार भी बडे धूमधाम से यह पूजा हो रही है। सैकडो की संख्या में मवेशी पालकों ने अपने-अपने मवेशी का दूध बाबा विशुरावत को चढाया तथा पूजा कर प्रसाद गह्रण किया। इसके अलावा यहां 48 घंटों का रामधुन भी हो रहा है। इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Leave a Reply