PURNIA NEWS: पूर्णिया महिला महाविद्यालय में “समय प्रबंधन” पर कार्यशाला, छात्राओं ने प्रस्तुत किए जीवन से जुड़े उदाहरण
पूर्णिया: PURNIA NEWS आज पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया के BBA विभाग में “समय प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या सह निदेशक डॉ. रीता सिन्हा, BBA समन्वयक डॉ. संजय कुमार दास, एवं विभाग के अन्य फैकल्टी सदस्य—डॉ. सतीश कुमार साहा, डॉ. गरिमा मिश्रा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रियेश रंजन, उत्तम कुमार मिश्रा, अनिकेश आनंद, डॉ. राकेश रोशन सिंह एवं डॉ. प्रमोद कुमार—की उपस्थिति रही।
इस कार्यशाला में BBA प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने समय प्रबंधन के महत्व को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निदेशक महोदय ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समय प्रबंधन किसी भी व्यक्ति के जीवन को दिशा देने वाला सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। यदि हम सभी अपने समय का सही उपयोग करें, तो अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर समन्वयक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि छात्राओं द्वारा चयनित विषय अत्यंत प्रासंगिक और प्रेरणादायक था। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में हर माह एक नई कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्राओं में सीखने की ललक और आत्मविश्वास निरंतर बढ़े।