PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: नहीं रहे डाॅ प्रो0 जय किशोर सिंह, क्षेत्र में शोक की लहर

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS विधानसभा क्षेत्र के केमई गांव निवासी सह बीएस काॅलेज दानापुर के पूर्व प्राचार्य डाॅ प्रो जय किशोर सिंह 70 वर्ष के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। उनका निधन उनके पुराने घर छपरा जिला के ईशमेला गांव में हुआ है। उन्हें हर्ट अटैक आया था। उनका अंतिम-संस्कार पुराने घर ईशमेला में ही गंगा किनारे किया गया। साथ ही उनका श्राद्ध कार्यक्रम भी वहीं सहिलाल निवास में होगा।

वे अपने पीछे पत्नी मीरा सिंह सहित तीन पुत्रों पत्रकार सत्यकाम अभिषेक, बंगलोर में पदस्थापित साॅफटवेयर इंजीनियर कुंदन सिंह, बिजली विभाग में प्रोजेक्ट मैनेजर नंदन सिंह का भरापूरा परिवार छोड गए हैं। इस अवसर पर केमई गांव में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सह भतीजा मुनचुन सिंह ने बताया कि उनके चाचा पोलिटिकल साईंस के प्रोफेसर थे तथा उन्होंने अपने जीवन का शुभारंभ हिलसा काॅलेज में पोलिटिकल साईंस के प्रोफेसर के रूप में किया था तथा बीएस काॅलेज, दानापुर से प्राचार्य के पद से अवकाश ग्रहण किये थे। उन्होंने अपने सेवाकाल में पोलिटिकल साईंस की कई किताबें भी लिखी थी।

वे दो भाईयों नंदकिशोर सिंह से छोटे थे। बड़े भाई का भी निधन हो चूका है। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध चैहान, धर्मेंंद्र सिंह, मुनचुन सिंह, सचिंद्र सिंह सहित सभी शुभचिंतकों ने कहा कि वे एक व्यवहार कुशल एवं विद्वान व्यक्ति थे। उनके निधन से समाज को काफी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *