नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद शुरू हो सकती है, जिसमें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे अहम राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में संगठन के पुनर्गठन को लेकर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीएल संतोष भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के बाद संगठन में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत बड़े बदलाव की संभावना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में आधा दर्जन राज्यों में नए अध्यक्षों के नाम सामने आ सकते हैं, और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी जल्द शुरू किया जा सकता है। इस बार बीजेपी का फोकस युवा नेतृत्व पर है, ताकि पार्टी को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए नई ऊर्जा और दिशा मिल सके।