SAHARSA NEWS,अजय कुमार : ऑल इंडिया इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोशिएशन के केन्द्रिय कमिटी के आह्वान पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 स्थित संयुक्त क्रू लॉबी के समक्ष गुरुवार को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। एआईएलएएसए शाखा अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी रनिंग कर्मचारी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।श्री सिंह ने बताया की रांची मंडल के रनिंग स्टॉफ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके समर्थन में पूरा भारतवर्ष के रनिंग स्टॉफ द्वारा प्रत्येक लॉबी पर गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रमुख माँगों में मुख्यालय वापसी के बाद उचित विश्राम (16 घंटे) रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित है।लेकिन रांची रेल प्रशासन द्वारा बिना रेस्ट दिये मुख्यालय वायपास किया जा रहा है। जिसके विरोध में सभी रनिंग स्टॉफ के मन में क्षोभ एवं आक्रोश है। हम सभी रनिंग कर्मचारी रेल प्रशासन से मांग कर रहे है कि मुख्यालय वापसी के बाद उचित विश्राम के बाद ही दुसरा मार्ग पर कार्य के लिए भेजा जाए। सहरसा के रनिंग कर्मचारियों को भी रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 9 घंटे कार्य का समय निर्धारित है लेकिन रेल प्रशासन द्वारा 12-12 घंटे ड्यूटी ली जा रही है। कर्मचारियों को प्रताड़ित कर दूसरे लॉबी ट्रांसफर कर दिया जा रहा है। हम सभी कर्मचारी इस तरह की रवैया से परेशान हो चुके हैं। रेल प्रशासन से माँग करते है कि नियम के तहत कार्य कराया जाए सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन होते रहे।आज के धरना-प्रदर्शन में जोनल कमिटी सदस्य यू. एस चौपाल, कुमार राहुल,गोविन्द राजन, विरेन्द्र कुमार,शिवशंकर कुमार, रोशन रुपेश, गौतम कुमार, सुमीत कुमार, आशीष कुमार, सुधीर कुमार, कर्णजीत कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, शिवजी पासवान, ब्रजेेश कुमार, सतीश कुमार, सोनू कुमार, एल के चौधरी, रामकुमार सिंह, प्रहलाद कुमार,धनंजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, नागो कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।