SAHARSA NEWS अजय कुमार : कोसी दियारा क्षेत्र फरकिया में अवस्थित चिड़ैया थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में कुंदन कुमार सहनी ने योगदान दिया है। मालूम हो कि पूर्व थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का विशेष सुरक्षाबल में प्रतिनयुक्त होने जाने पर थानाध्यक्ष का पद खाली हो गया था। जिस कारण चिड़ैया थाना में ही पदस्थापित पुअनि कुन्दन कुमार सहनी को नये थानाध्यक्ष के रूप में अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा की क्षेत्र में शराब माफिया, भू-माफिया एवं अपराध पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।