ARARIA NEWS : अररिया के सिकटी में अष्टयाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, आपदा प्रबंधन मंत्री हुए शामिल
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया जिला के सिकटी प्रखंड के मसुंडा गांव स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास के आवास के सामने पांच दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. वही, इस शोभायात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं व सुहागिन महिलाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया.वही, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल मौजूद रहे. वही, यह कलश शोभायात्रा यज्ञस्थल मसुंडा से पहाड़ा नदी तक गयी. फिर वहां से जल भरकर मुख्य सड़क होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचकर इसका समापन किया गया. जहां यज्ञ स्थल पर शोभायात्रा के पश्चात मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया.