सहरसा

SAHARSA NEWS/ सरस्वती पूजा को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

SAHARSA NEWS/अजय कुमार,सहरसा : सरस्वती पूजा एवं वसंत पंचमी पर्व त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को सुदृढ़ एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर सदर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें अधिकांश निगम पार्षद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।बैठक की अध्यक्षता सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान जबरन चंदा वसुुलने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।वहीं पूजा के दौरान डीजे बजाने एवं अश्लील गीत बजाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा के लिए सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। वहीं निर्धारित समय एवं निर्धारित मार्ग अनुसार विसर्जन किये जाने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी एवं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका हम सभी को मिलजुल कर ख्याल रखना है।वहीं पूजा पंडालों पर भी पुलिस की निगरानी तेज रहेगी। साथ ही चिन्हित कुछ स्थलों पर विशेष पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी। बैठक के दौरान कुमार अपर थानाध्यक्ष पुअनि शोएब अख्तर, पुअनि बजरंगी कुमार, टीओपी 1 प्रभारी साजन पासवान, पुअनि महेश कुमार सहित कांग्रेस उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर,राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, वार्ड पार्षद भोला गुप्ता,आशीष रंजन,सिंकु सिन्हा, चंदन सिंह, मो फिरोज, मो माशुक, राजीव रंजन साह, राजा मिश्रा,विजय दास,अर्जुन दास विश्वनाथ सिंह विद्यानंद यादव सुरेंद्र साह सहित अन्य मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *