PURNEA NEWS : टीकापटी को प्रखंड बनाने की हुंकार: गांव-गांव में जोश, 27 अप्रैल को विशाल जनसभा
PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह : “मैं अकेला ही चला था अपनी मंजिल की ओर, मगर लोग साथ आते गए, कारवां बनता गया”—मजरूह सुल्तानपुरी की यह शायरी टीकापटी को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिए 1981 से चले आ रहे संघर्ष पर एकदम सटीक बैठती है। बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड के टीकापटी में प्रखंड दर्जा संघर्ष समिति के नेतृत्व में यह आंदोलन अब जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। गांव-गांव में समिति के सदस्य नया जोश भर रहे हैं, और 27 अप्रैल को प्रस्तावित विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी ने कहा कि इस बार सात पंचायतों को शामिल कर प्रखंड बनाने की मुहिम को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। महिलाएं और युवा भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। “यह करो या मरो का संघर्ष है, और हम प्रखंड का दर्जा लेकर रहेंगे,” उन्होंने दृढ़ता से कहा। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सुमन, हिमांशु कुमार, अमित केशरी, योगेंद्र मंडल, कुमारी सरिता, ममता देवी, उपमुखिया सुमन कुमार सहित दर्जनों समिति सदस्य उपस्थित थे, जो इस आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प दिखे।