Veer Kunwar Singh Vijayotsav: पूर्णिया में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर विधायक चेतन आनंद ने किया सभा को संबोधित, क्षत्रिय समाज की एकजुटता पर दिया बल*
पूर्णिया: Veer Kunwar Singh Vijayotsav आज पूर्णिया के शीतला मंदिर प्रांगण, सुखनगर एवं शक्ति नगर स्थित भोले बाबा मंदिर प्रांगण में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर विशेष जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें शिवहर विधायक चेतन आनंद और उनकी धर्मपत्नी डॉ. आयुषी सिंह तोमर (भविष्य आनंद) ने क्षत्रिय समाज की एकजुटता और जागरूकता पर जोर देते हुए सभा को संबोधित किया। यह सभा आगामी 23 अप्रैल को पूर्णिया में आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव एवं क्षत्रिय महासम्मेलन की तैयारी और जनजागृति के उद्देश्य से की गई थी।
विधायक चेतन आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि आज क्षत्रिय समाज के विरुद्ध हो रहे सुनियोजित हमलों, वीरों की मूर्तियों को तोड़े जाने और उनके गौरवशाली इतिहास को मिटाने के प्रयासों के खिलाफ समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने वीर कुंवर सिंह के बलिदान को याद करते हुए 23 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में पूर्णिया पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर सभा में एस. के. विमल, राजीव सिंह, पार्षद ममता सिंह, पार्षद अमित सोनी, अमरेश सिंह, रोशन सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र सिंह, आशीष राजपूत, अमित सिंह, कुंदन सिंह, अभिजीत प्रताप, रोहन सिंह, विशाल सिंह राजा, रोहित सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभा में क्षत्रिय समाज की सहभागिता और उत्साह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव इस बार ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा।