सहरसा

SAHARSA NEWS : वीर कुंवर सिंह जयंती पर कांग्रेस नें माल्यार्पण कर नशा रोको युवा बचाओ का संकल्प लिया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : कांग्रेस के वरीय नेता डॉ तारानंद सादा, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, प्रदेश प्रतिनिधि केशर कुमार सिंह, राम सागर पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, मुशहर समाज के अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, शोभा कांत झा, प्रदेश युवा सचिव सुदीप कुमार सुमन आदि ने भी महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के शुभ अवसर पर माल्यार्पण कर नमन किया।महा स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव सुदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लिया संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन ने वीर कुंवर सिंह युवाओ के लिए प्रेरणा श्रोत है। 80 वर्षों के उम्र में उनका संकल्प था कि अंग्रेज मुझे जिंदा नहीं पकड़ सकता। वैसा ही किए।अंग्रेज की गोली जब उनके बाहों में लगी तो वे अपने तलवार से बाहों को काट कर गंगा में प्रवाहित कर दिए।उन्होंने कहा कि अंग्रेज की गोली की जहर मेरे शरीर में ना फैले। लेकिन आज हमारे समाज के युवा में इस कदर प्रतिबंधित नशा का प्रकोप बढ़ रहा कि 18 वर्ष के युवा के हाथ में कंपन आ रहा ना तो वह कलम ठीक से चला सकता।ना ही सरहदो के सुरक्षा के काम आ सकता है।नौनिहालों छात्रों और युवाओं मे बढ़ते प्रतिबंधित नशा के लिए शासन और प्रशासन के साथ साथ समाज भी जिम्मेदार है। इसके लिए सामुहिक प्रयास से इसके खिलाफ़ मुहिम चलाना समाज और राष्ट्र के लिए जरूरी है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस सहरसा विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह, महताब आरिफ, सन्नी ठाकुर, विराज काश्यप, घनश्याम कुमार, राघव कुमार, प्रदेश सचिव लक्ष्मण झा,संजय पासवान, अंकित यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *