PURNEA NEWS : महथवा में सत्संग के मौके पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संतों के प्रवचन से बहा आस्था का बयार
PURNEA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के पावन मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । सत्संग के मौके पर कुप्पाघाट से पधारे पूज्य संत स्वामी महर्षि जी महाराज के हृदय स्वरुप अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता परम पूज्य स्वामी श्री भागीरथी जी महाराज, पूज्य स्वामी नरेशानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी संजय बाबा, पूज्य स्वामी गुरुदेव बाबा एवं अन्य संत महात्माओं ने श्रद्धालुओं को प्रवचन देने का काम किया । संतमत सत्संग के मौके पर पधारे प्रकांड संतों की वाणी से समूचे महथवा गांव में आस्था की बयार बह रही है । संतमत सत्संग में कुप्पाघाट से पधारे अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी भागीरथी जी महाराज ने कहा कि सत्संग के बगैर मानव तन का कल्याण कतई संभव नहीं है और सत्संग से जुड़ने के लिए मनुष्य में आत्मबल होना चाहिये । स्वामी श्री महाराज ने कहा कि ज्यों ही मनुष्य आध्यत्म से जुड़ता है उसका आत्मबल बढ़ जाता है । उन्होंने सत्संग की महिमा पर बल देते हुए कहा कि सत्संग के बगैर मानव जीवन की सफलता की कामना भी नहीं कि जा सकती है । सत्संग के बगैर मनुष्य का जीवन पशुवत बना हुआ है । पूज्यपाद स्वामी भगरथी जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ्य जीवन के लिए समुचित खान पान जरूरी है वैसे ही स्वस्थ्य मन के लिए सत्संग जरूरी है । उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या के कामों से समय निकालकर ईश्वर का भजन अवश्य करना चाहिए । ईश्वर के भजन के बगैर मनुष्य का जीवन कभी सार्थक नहीं हो सकता है । इसके उपरांत अन्य साधु महात्माओं के द्वारा श्रद्धालुओं को प्रवचन दिया गया । आयोजन स्थल पर भक्तों के द्वारा ना सिर्फ भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया था , बल्कि आयोजन स्थल पर भव्य मेला भी लगाया गया था । इस दौरान मंच पर पुर्व भाजपा प्रत्याशी परमानंद मंडल, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष शम्भू मंडल, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष घनानंद मंडल दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे । आयोजन को सफल बनाने में समूचे महथवा गांव के लोगों का सराहनीय सहयोग बना रहा ।