पूर्णिया

PURNEA NEWS : जिले की दूसरी बड़ी अनाज मंडी है भवानीपुर, भवनदेवी स्थान के नाम पर हुआ था इसका नामकरण

PURNEA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर बाजार की पहचान ना सिर्फ एक बड़े बाजार में है बल्कि यह जिले में गुलाबबाग अनाज मंडी के बाद दूसरी बड़ी अनाज मंडी है । भवानीपुर बाजार में प्रति दिन करोड़ों का कारोबार गल्ला व्यवसाय से होता है । लाखों का राजस्व देने के बावजूद भवानीपुर में गल्ला व्यवसाय को बढ़ावा नहीं मिल रहा है । नतीजतन भवानीपुर से बड़े मारवाड़ी गल्ला कारोबारी अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं । सरकारी स्तर से भवानीपुर में ना तो चौताल की व्यवस्था किया गया है और ना ही मंडी की व्यवस्था यहां हो पाया है । नतीजतन एसएच 65 के किनारे अनाज लदे वाहनों से गल्ला का कारोबार यहां किया जाता है । सड़क किनारे अनाज की मंडी सजने से ना सिर्फ यहां के व्यवसायियों को खतरा बना रहता है, बल्कि इससे अपराध की घटनाएं भी बढ़ती है । चुकी सड़क किनारे अनाज बेचने आये किसानों के बारे में ताक लगाए अपराधियो को पता चल जाता है कि इसे अनाज की कीमत मिल चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर रास्ते मे लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं ।

चर्चित भवनदेवी भगवती स्थान के नाम पर भवानीपुर का नामकरण भवानीपुर हुआ था । भवानीपुर राजधाम की गिनती जिले के पुराने बाजारों में होती है । समय के साथ साथ भवानीपुर बाजार की आबादी अवश्य बढ़ी , परन्तु बाजार को जितना विकसित होना चाहिये उतना विकास इस बाजार का नहीं हो पाया है । भवानीपुर नगर पंचायत के दर्जनों लोगों ने बताया कि भवानीपुर बाजार में मंडी की व्यवस्था होने से ना सिर्फ आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि यहां के लोगों के लिए रोजगार का मार्ग भी खुल जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *