पूर्णिया

PURNEA NEWS ; पूर्णियाँ में हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

PURNEA NEWS ; पूर्णियाँ जिले के कसबा थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुई एक वृद्ध की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 22 नवंबर 2024 का है, जब पिंकी देवी ने अपने ससुर दुलो महतो की हत्या कर शव को मक्कई के खेत में फेंक देने का मामला कसबा थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के बाद 30 जनवरी को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में श्रवण महतो, विरेन महतो, कमल महतो और विमल महतो शामिल हैं। सभी आरोपी दोगची, कुल्ला खास के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में महिला पुलिस अधिकारी निशा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *