PURNEA NEWS /आनंद यादुका : सिविल सेवा परीक्षा में सफल भवानीपुर के लाल सुमित कुमार गुप्ता के अपने घर पहुंचने पर नगर पंचायत वासियों ने भव्य स्वागत किया । गुरुवार की संध्या भवानीपुर पहुंचे सुमित कुमार गुप्ता का दुर्गापुर चौक पर रुपौली विधायक शंकर सिंह, एनडीए प्रत्याशी रहे कलाधर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया । डीजे और गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए नगर पंचायत वासियों ने यूपीएससी क्वालीफायर सुमित गुप्ता का स्वागत करते हुए उन्हें खुली थार में नगर भ्रमण कराने का काम किया ।
इस दौरान अपने लिए अपनो का प्रेम देखकर यूपीएससी क्वालीफायर सुमित कुमार भी भाव विह्वल हो गए । स्वागत में पहुंचे युवाओं ने सुमित भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें दुर्गापुर चौक से ओपन थार पर उनके घर लाने का काम किया । बताना मुनासिब होगा कि भवानीपुर वार्ड संख्यां 6 निवासी प्रमोद गुप्ता के बड़े पुत्र सुमित कुमार गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 200वां रैंक लाकर समूचे प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का नाम रौशन किया है । उनके स्वागत में सैकड़ो युवा ओपन थार के आगे बाइक लेकर चल रहे थे । सुमित के स्वागत में लोगों ने जगह-जगह उनके ऊपर फूल एवं गुलाल बर्षा कर उनका स्वागत करने का काम किया ।