SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला कांग्रेस कार्यालय में पहलगाम में 28 निर्दोष नागरिकों की हत्या के मद्देनज़र वरीय कोंग्रेसी डॉ तारानंद सादा ने प्रेस संवाद करके कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कांग्रेस घोर निंदा व शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि इस प्रकार का कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। कांग्रेस ही नहीं पुरा देश एक है , केंद्र सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाकर आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहिए। ऐसे समय में राजनीतिक रोटी सेकने से परहेज़ करना चाहिए।पहलगाम में आतंकवादी हमला खुफिया विफलता का परिणाम था। नरेंद्र मोदी सरकार से इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करता हुं । कांग्रेस मांग करती है कि सरकार इन सभी आतंकवादियों को सबक सिखाए और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करें । 2014 से अब तक मोदी सरकार में 19 बड़े आतंकी हमले हुए हैं । इसमें कुछ बड़ी आतंकवादी घटना इस प्रकार है ।उड़ी हमला 18 सितंबर, 2016 को हुआ जिसमें 19 जवान मारे गए ,चरमपंथी हमला, कश्मीरदो जनवरी, 2016 को पठानकोट एयरबेस पर हमला इसमें 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे जबकि 20 अन्य घायल हुए थे , गुरदासपुर हमला 27 जुलाई ,2015 को एक बस पर फ़ायरिंग की और इसके बाद पुलिस थाने पर हमला कर दिया. हमले में एसपी (डिटेक्टिव) समेत चार पुलिसकर्मी और तीन नागरिक मारे गए अमरनाथ यात्रियों पर हमलाः 10 जुलाई, 2017 को अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले में 7 लोग मारे गए पुलवामा हमलाः पुलवामा ज़िले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर चरमपंथियों ने आईईडी धमाका कर सीआरपीएफ़ केसीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हमला किया है. इस हमले में अब तक 34 जवान शहीद हुए और कई जख्मी का इलाज आज भी चल रहा है । मोदी सरकार द्वारा एक चुनी हुई सरकार से उसकी शक्तियां छीनकर कश्मीर को सीधे केंद्रीय शासन के अधीन रखने के पांच साल बाद भी, यह क्षेत्र अस्थिर बना हुआ है यह एक बेहद चिंताजनक वास्तविकता है। यह घटना स्पष्ट रूप से मोदी सरकार की आतंक के नेटवर्क को खत्म करने में पूरी तरह से विफलता को उजागर करती है। जहां एक ओर पुरा देश व विपक्ष इस घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए सरकार के निर्णय के साथ खड़ी है वहीं मोदी जी बिहार में चुनावी सभा करते हैं और उसमें असहज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हंसी टिटौली। पुलवामा हमले के बाद सर्जीकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति की गई भाजपा ने चुनाव में उसे भुनाया। आज तक उसकी सच्चाई उजागर नहीं हुई। एक बार फिर बड़ी बड़ी बातें कर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है ।यही मोदी जी कांग्रेस शासनकाल में होनेवाले आतंकी वारदातो का सीधा आरोप तत्कालीन पीएम पर मढ़ देते थे कि आज उनकी नैतिकता भी खत्म हो गई है । कांग्रेस का इतिहास कुर्बानी का रहा है इंदिरा जी , राजीव जी , बैअंत सिंह आतंकवाद के शिकार हुए । नैतिकता का पाठ दिवगंत मनमोहन सिंह से सीखना चाहिए जिन्होंने मुम्बई के 26/11 की घटना पर तत्कालीन गृह मंत्री व महाराष्ट्र के सीएम का इस्तीफा ले लिया। पाकिस्तान का आतंकवादी घटना में संलिप्तता के उजागर होने के बावजूद कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है । जबकि इंदिरा जी व शास्त्री जी पाकिस्तान को उसकी औकात पर ला दिया। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि : भाजपा सरकार कांग्रेस को गाली देते थे कि – कांग्रेस ने सत्तर साल में किया तो आज ये लोग मोदी से क्यों नहीं पूछते हैं कि पहलगाम में नागरिकों के हत्या पर चुप्पी क्यों धारण किये हुये है?? जबकि स्व0 इंदिरा ज़ी ने वर्ष 1971 में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान को बर्बाद करबांग्लादेश का निर्माण कर दिया था।आज के प्रेस संवाद सम्मेलन में -प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी -कुमार हीरा प्रभाकर, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, सत्य नारायण चौपाल,शोभा कांत झा,पूर्व मेयर प्रत्याशी मो नज़ीर, पंकज पासवान, बैधनाथ झा,मो चिराग उद्दीन बबलू, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद थे।