RAJSTHAN NEWS : भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध करवाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को हार्डवेयर एण्ड प्लाई हाउस, बाड़मेर के सौजन्य से प्रतापजी की प्रोल में वरिष्ठ नागरिक पारसमल गोठी, समाजसेवी भूरचन्द बोहरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में प्रथम शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ हुआ। संस्थान के पवन सिंघवीं ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान की ओर से अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस क्रम में शुक्रवार को प्रतापजी की प्रोल में शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ वरिष्ठ नागरिक पारसमल गोठी व समाजसेवी भूरचन्द बोहरा सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्याऊ का लाल रिबन खोलकर शुभारम्भ हुआ। सिंघवीं ने बताया कि शीतल जल प्याऊ में जहां आमजन के लिए स्वच्छ, शुद्ध व शीतल जल की व्यवस्था की गई है, वहीं पक्षियों के लिए चबूतरा व मिट्टी के परिण्डे की भी बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ नागरिक पारसमल गोठी ने शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही मनुष्य का प्रथम संस्कार है। ऐसे में हमें सबकी सेवा का लक्ष्य रखना चाहिये। गोठी ने कहा कि भीषण गर्मी के दिनों में राहगीरों की जल सेवा करना पुण्य का कार्य है, जिससे राहगीरों को राहत मिलेगी। ऐसे अच्छे व नेक कार्यां में हमें आगे आना चाहिये। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि संस्थान अपने उद्देश्य के अनुरूप कई सेवा कार्य संचालित कर रही है, जिस कड़ी में परिण्डा अभियान, जल कुण्डी अभियान, चबूतरा अभियान सहित एक घर एक पौधा अभियान चलाया जा रहा है। अमन ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए संस्थान की ओर से भामाशाह सहयोग से शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। कुल 11 जल प्याउ स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं प्रथम शीतल जल प्याउ के सौजन्य हार्डवेयर एण्ड प्लाई हाउस, बाड़मेर का आभार व धन्यवाद किया गया। संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक पारसमल गोठी, समाजसेवी भूरचन्द बोहरा, बाबुलाल धारीवाल, अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, बाबुलाल सुराणा, दिनेश भंसाली, दिनेश गोठी, पवन सिंघवीं, मदनलाल मालू, सुरेश गोठी, कपिल मालू, जोगेन्द्र वडेरा, दिनेश बोहरा, सुरेश धारीवाल, हरीश बोथरा, घेवर जैन, बाबु चाय, मुकेश, हेमराज, सुनिल आचार्य सहित आम राहगीर उपस्थित रहे।