PURNEA NEWS : सरसी में चोरी का तांडव: 5 लाख के जेवरात और 50,000 रुपये नकद उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी
PURNEA NEWS : बिहार के सरसी थाना क्षेत्र के मन्ना खुदा बंद नगर पंचायत, वार्ड संख्या 11 में स्टेट हाईवे 77 के किनारे स्थित गृहस्वामी विक्रम सिंह के बंद पड़े घर में रविवार रात चोरों ने उत्पात मचाया और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के जेवरात (50 ग्राम सोने के आभूषण) व 50,000 रुपये नकद चुरा ले गए। विक्रम सिंह ने बताया कि वे रविवार शाम ससुराल कटिहार जिले के चंदवा गांव गए थे और सोमवार सुबह 7 बजे लौटने पर घर के अंदर के सभी कमरों के हैंडल व ताले कटे, अलमारियों के लॉक तोड़े गए, और सामान बिखरा पाया, जिसमें उनकी पत्नी के जेवरात व नकदी गायब थी। उन्होंने शक जताया कि चोरों को उनकी गतिविधियों की पहले से जानकारी थी, क्योंकि चोरी रात में हुई। पीड़ित की शिकायत पर सरसी थाना के अपर थाना अध्यक्ष आयुष राज ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है, और अज्ञात चोरों की तलाश के लिए अनुसंधान जारी है।