पूर्णिया

PURNIA NEWS : इंसानियत अभी जिंदा है, घायल सांढ का कराया इलाज

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : कहा जाता है कि अभी भी इंसानियत लोगों में जिंदा है तथा वेलोग किसी भी जीव-जंतु को मुशीबत में देखने के बाद उनकी मदद करने से चुकते नहीं हैं । ऐसा ही एक मामला तेलडीहा गांव स्थित बहियार में देखने को मिला है । गांव के बहियार स्थित बांसबाडी में एक सांढ कई दिनों से घायल पडा था, जिसपर किसी की नजर नहीं पड रही थी । इसीबीच गांव के संतोष कुमार अपने खेत जा रहे थे, तभी उन्हें सांढ के कराहने की आवाज सुनाई दी । उन्होंने बांसबाडी में अंदर जाकर देखा तो एक सांढ घायल अवस्था में कराह रहा था, उसका पैर जख्मी था ।

उन्होंने तत्काल ग्रामीण मवेशी चिकित्सक को बुलवाया तथा सांढ के पैर के घाव का मरहमपटी करवाया । सांढ के घाव में तत्काल सुधार शुरू हो गया है तथा चलने-फिरने लगा है । इस तरह से संतोष कुमार ने अपनी इंसानियत का परिचय दिया, जबकि उस रास्ते से कई लोग आते-जाते रहे, परंतु किसी की भी उस सांढ पर दया नहीं आयी । इसलिए कहा जाता है कि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी इंसानियत नहीं मरी है तथा उन्हीं के बल पर यह दुनिया चल रही है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *