PURNEA NEWS/विमल किशोर : अमौर -टोटो पलटी टोटो में से60.77ली विदेशी शराब बरामद टोटो को अमर पुलिस ने किया जप्त। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अमौर शाखा के समीप30 अप्रैल को 11.10 बजे एक टोटो पलट गई है। टोटो में विदेशी शराब भरा पड़ा था। बिना नंबर की टोटो को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। अमौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टोटो की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 60.77 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। टोटो को जप्त कर थाना लाया गया। वहीं फरार ड्राइवर कि तलाश अमौर पुलिस सरगर्मी से कर रही है। जल्द ही फरार ड्राइवर सलाखों के पीछे होगा।