SAHARSA NEWS,अजय कुमार: भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्कूल के सभागार में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, मनोहर उच्च विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार, डीओसी स्काउट रवि रंजन कुमार,रिंकू सर राजकीय शिक्षक पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षक आनंद कुमार झा ,मध्य विद्यालय न्यू कालोनी की प्रधानाध्यापिका अनु कुमारी ,अविनाश शंकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। तदुपरांत आए हुए अतिथियों का स्वागत पाग चादर और बुके द्वारा किया गया।जानकारी देते हुए संयोजक श्री झा ने बताया की कुल 150 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए है। जूनियर और सीनियर वर्ग में बच्चे जिला के विभिन्न प्रखंड और विद्यालय से भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि ने बताया कि ऐसे शैक्षिक आयोजनों से बच्चे आगे बढ़ते हैं। आज के समय में बच्चों के अंदर लिखने की प्रवृत्ति और सोचने की क्षमता खत्म होती जा रही और ऐसे कार्यक्रम से उन्हें प्रोत्साहित किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन नीलाभ हर्ष एवं पूजा कुमारी ने किया। परीक्षा का संचालन वैभवी ने किया।सीनियर वर्ग में जिला स्कूल का छात्र मयंक कुमार प्रथम,मनोहर उच्च विद्यालय का छात्र सत्यम कुमार द्वितीय और उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगांव की छात्रा नजराना खातून तृतीय स्थान प्राप्त की। वहीं जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय बलुआहा का छात्र शक्ति कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय नयाबाजार की छात्रा संस्कृति कुमारी द्वितीय और मणि तारा शिक्षा निकेतन बनगांव की छात्रा सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। सभी बच्चे को शील्ड और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर ज्योति महाराज,रजनी जनगण, लेखक विष्णुस्वरूप, ईं राजेश यादव,अमरदीप, सरफराज, गणेश आदि उपस्थित रहे।