पूर्णिया

PURNEA NEWS : विधायक विजय खेमका का बड़ा बयान – पूर्णिया नगर एवं पंचायतों में विकास योजनाओं को लेकर जनसंवाद, मोहल्ला सभा और जागरूकता रथ से होगा चौतरफा विकास

PURNEA NEWS : विधायक विजय खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एनडीए सरकार की ओर से चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से 15 मई तक नगर निगम क्षेत्र के 11 अविकसित वार्डों में नगर जन संवाद एवं मोहल्ला सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारी मौजूद रहेंगे और वार्डों की प्रमुख समस्याओं जैसे सड़क, नाला, शौचालय, पार्क आदि को सूचीबद्ध कर शीघ्र निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

खेमका ने बताया कि पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के 136 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला जागरूकता रथ चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही 19 अप्रैल से 19 जुलाई तक SC/ST टोलों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें प्रशासन की ओर से वंचित वर्गों को विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र और पंचायतों के नागरिकों से अपील की कि वे मोहल्ला सभा, महिला संवाद और टोला शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष सूचीबद्ध कराएं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

विधायक ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में 88 सड़कों और नालों के निर्माण की अनुशंसा की गई है। इनमें से 30 सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, शेष कार्य प्रक्रिया में हैं।

अंत में, विधायक खेमका ने जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से जनहित में पूरा करें, ताकि ग्राम और नगर दोनों का चौमुखी विकास सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *