ARARIA NEWS : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा कार्य को लेकर अररिया जिला के श्रमिकों से जाना कुशलक्षेम
ARARIA NEWS/ प्रिंस(अन्ना राय) : ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा कार्य को लेकर अररिया जिला के श्रमिकों से जाना कुशलक्षेम। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा अररिया जिला के सदर प्रखण्ड के मनरेगा श्रमिकों से दूरभाष पर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा से मजदूरी आदि के सबंध में विस्तार पूर्वक बात की। मंत्री द्वारा द्वारा अररिया प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पचायत सहसमल निवासी मो० रज्जाक, पिता अयुब से बात किया गया। वही, रज्जाक ने बताया गया कि उन्हें वित्तीय वर्ष 2024-2025 में मनरेगा से मांग के आधार पर 100 दिनों का रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्हें काम के आधार पर कोई शिकायत नहीं है। बातचीत के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा मजदूर से मनरेगा कार्यो में बट चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं प्रसन्नता व्यक्त की गई।