National News

India-Pakistan War : पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को मिला ‘आसमान का रक्षक’: रूस की Igla-S मिसाइल से बढ़ी ताकत

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत किया है। भारतीय सेना को रूस से उन्नत Igla-S मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) की नई खेप प्राप्त हुई है, जिसे ‘आसमान का रक्षक’ कहा जा रहा है। यह मिसाइल प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों को 5 किलोमीटर की दूरी और 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक पलभर में नष्ट कर सकती है। रूस के साथ हुए समझौते के तहत, भारत में अडानी डिफेंस द्वारा Igla-S सिस्टम का स्थानीय उत्पादन भी किया जा रहा है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्सा है। भारतीय सेना ने 48 और लॉन्चरों और 90 VSHORADS (इन्फ्रा-रेड) मिसाइलों की खरीद के लिए तेजी से टेंडर जारी किया है। यह कदम भारत की वायु रक्षा को और सशक्त करेगा, खासकर पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे के मद्देनजर, जिसने हाल ही में 3 मई, 2025 को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। Igla-S की तैनाती से भारतीय सेना की तत्परता और जवाबी कार्रवाई की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह घटनाक्रम अमृतसर में सैन्य ठिकानों की जासूसी, पूर्णिया में HDB फाइनेंस बैंक में आगजनी, प्रयागराज में डेंटिस्ट की मौत, या हिमांशी नरवाल को ट्रोल करने की घटनाओं से असंबंधित है, लेकिन यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और सैन्य कार्रवाइयों (जैसे जहाजों पर प्रतिबंध, आयात रोक, और डाक सेवाओं का निलंबन) के व्यापक संदर्भ में महत्वपूर्ण है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *