Srinagar Grenade Attack : संडे मार्केट में दहशत फैलाने के लिए किया गया था हमला, NIA ने तीन आतंकियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र
Srinagar Grenade Attack : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 3 मई, 2025 को श्रीनगर के संडे मार्केट में 3 नवंबर, 2024 को हुए ग्रेनेड हमले के मामले में तीन आतंकियों के खिलाफ जम्मू के विशेष NIA कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया। इस हमले में एक महिला की मौत हुई थी और 12 अन्य नागरिक घायल हुए थे। NIA ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS)/इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (ISJK) से जुड़े शेख उसामा यासीन, उमर फैयाज शेख, और अफनान मंसूर नाइक को नामजद किया है। इन पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), 1967, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आरोप लगाए गए हैं। जांच में पता चला कि इन तीनों ने दहशत फैलाने और क्षेत्र में अशांति पैदा करने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत यह हमला किया, जो सीमा पार से संचालित आतंकी संगठनों की व्यापक रणनीति का हिस्सा था। सभी आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं; उसामा और उमर को हमले के चार दिन बाद 7 नवंबर, 2024 को, और अफनान को 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। शुरुआती जांच में कश्मीर रेंज के IGP वी.के. बिरदी ने दावा किया था कि हमला लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकियों ने पाकिस्तानी हैंडलर्स के इशारे पर किया, लेकिन NIA की जांच ने ISIS/ISJK के संबंधों की पुष्टि की। NIA ने मामले (RC-01/2025/NIA/JMU) की जांच 31 जनवरी, 2025 को शुरू की थी और अभी भी व्यापक आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है। यह हमला श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट में हुआ, जो सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के इरादे से किया गया था, लेकिन ग्रेनेड सड़क पर गिरने से नागरिक घायल हुए।