अररिया

ARARIA NEWS : एम्बुलेंस से गांजे की तस्करी, नेपाल सीमा पार गांजा के साथ चालक गिरफ्तार, 180 किलो गांजा जब्त

ARARIA NEWS/ प्रिंस(अन्ना राय) : भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में गांजा की तस्करी बढ़ गई है। वही, भारत नेपाल के बॉर्डर क्षेत्रो में आए दिन गांजा का खेप पकड़ा जा रहा है। इसके बावजूद भी तस्कर नए हथकंडे और जुगाड़ लगाकर गांजा के खेप की तस्करी में जुट हैं। कभी चार पहिया वाहन तो कभी ट्रक में तहखाना बनाकर गांजा की तस्करी की जा रही है वही, अब एक मामला सामने आया है की अररिया जिला का एक एम्बुलेंस को सीमा पार नेपाल में 180 किलो गांजा के खेप के साथ पकड़ा गया। वही, सुनसरी जिला पुलिस के एसपी सुमन कुमार तीमिशिना ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात गुप्त सूचना पर सुनसरी जिला पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई।उन्होंने बताया कि शनिवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर इलाका पुलिस कार्यालय इटहरी, पकली और प्रस्तावित इलाका पुलिस कार्यालय रामधुनी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में इस क्षेत्र के सभी सड़कों को ब्लॉक कर वाहनों की देर रात जांच शुरू की गई।इसी क्रम में बीआर 38 पी 5414 नंबर के एम्बुलेंस को जांच के दौरान 30 किलो के 6 पैकेट गांजा बरामद किया गया।जिसका कुल वजन 180 किलो था। मामले में एम्बुलेंस के चालक सुनसरी बराह क्षेत्र नगरपालिका निवासी 25 वर्षीय राज कुमार साह पिता राजेन्द्र साह को गिरफ्तार किया गया है। यही, सुनसरी एसपी ने बताया की एम्बुलेंस के मलिक सीमा पार अररिया जिला के बसमतिया के इमाम नामक व्यक्ति का है।उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस मालिक इमाम नेपाल में ड्रग्स के कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *