SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार एलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को पुलिस एकादश और पब्लिक एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया । मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोशी रेंज मनोज कुमार को बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार झा ने पाग चादर मोमेंटो से स्वागत किया।डीआईजी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और टॉस कर मैच प्रारंभ किया गया। संबोधन करते हुए डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन से समाज में समरसता का भाव बढ़ता है।पुलिस एकादश और पब्लिक एकादश के बीच चले मैच में पब्लिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 11 ओवर में 64 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं पुलिस एकादश की टीम ने दो ओवर शेष रहते इस मैच को पांच विकेट से जीत लिया।नागरिक एकादश से कप्तान अर्जुन चौधरी,रंजन यादव,डॉ शिलेंद्र कुमार,डॉ जफर प्यामी, रजनीश कुमार,शशि भूषण,प्रनीत सिंह, विकास मिश्र, तुषार ,आशीष,, सुमित, पप्पू, आदि रहे।वहीं पुलिस एकादश की और से कप्तान शशि कुमार ,सतीश, अमन, सोनू, प्रेम, अमोद उमा शंकर, गोपी सौरभ, आदि जो सहरसा सुपौल मधेपुरा, के थे ।इस मैच निर्णायक विश्वनाथ, और प्रकाश रंजन सिंह , स्कोरर जितेंद्र कुमार थे मौके पर कार्य क्रम को सफल करने में दुर्गानंद झा, शशिभूषण, सुभाष चंद्र झा, मनोरंजन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, अंपायर आशीष, जी रंगनाथन सचिव तमिलनाडु , एम प्रभु, ने अपना भरपूर सहयोग दिया।सहरसा के डॉ शिलेंद्र कुमार नयन ज्योति हॉस्पिटल, अर्जुन चौधरी व्यापार संघ जिलाध्यक्ष, पिंटू कुमार उर्फ लोकेश कुमार भगत टोपी वाला, डायरेक्टर डॉ शुभम लार्ड बुड्ढा मेडिकल कालेज, डॉ जफर दिल्ली पब्लिक स्कूल,, ईस्ट एंड वेस्ट कॉलेज, न भवानी ट्रेडर्स, स्पर्श हॉस्पिटल, भावना अलंकार,मां काली टेंट हाउस, मैरिज गार्डन,मा आर्ट्स ,ज्योति प्रिंटिंग, आदि ने अपना सहयोग दिए ।