PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: माले कार्यकर्ताओं ने कामरेड विंदेश्वरी शर्मा को दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के भाकपा माले के वरिष्ठ कार्यकर्ता कामरेड विंदेश्वरी शर्मा की पुण्यतिथि एक सादे समारोह में उनके गांव आनंदपुर बहुती में मनाया गया। इसकी अध्यक्षता कारमेड चतुरी पासवान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कामरेड विंदेश्वरी शर्मा की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके तैलचित्र पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर कामरेड चतुरी पासवान ने श्रद्धांजलि अपिंत करने के दौरान कहा कि कामरेड विंदेश्वरी शर्मा उनकी पार्टी की रीढ के समान थे।

उनकी कमी हमेशा ही खलती रहेगी, यद्यपि उनकी पार्टी उनके आदर्श एवं त्याग को हमेशा याद रख रही है तथा छोडे गए कार्यों को पूरा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज फासीवादी ताकतें पूरे देष में अपना बर्चस्व जमाने में लगी है, जिसे नाकाम करना ही कामरेड विंदेश्वरी शर्मा की सबसे बडी श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं से अपील की कि वे हमेशा एकजूट रहें तथा हमेशा ही उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने में लगे रहें, साथही फासीवादी ताकतों के खिलाफ हमेशा ही पहाड बनकर खडे रहें। इस अवसर पर कामरेड सुलेखा देवी, कामरेड अवधेश शर्मा, कामरेड घनश्याम यादव, कामरेड संजो देवी, कामरेड संजय मंडल, कामरेड गजेंद्र शर्मा, कामरेड मंटू शर्मा, कामरेड जयकिशोर शर्मा, कामरेड पिंटू शर्मा सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *