सहरसा, अजय कुमार: Operation Sindoor मंगलवार को मध्य रात्रि भारत सरकार के तरफ से पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है।आतंक का जवाब सेना ने दे कर साबित कर दिया कि वर्तमान भारत जवाब भी सीना ठोक कर देता है। इतिहास साक्षी है 1947,1965,1971 एवं 1990 के कारगिल युद्ध में भारत नें पाकिस्तान को धूल चटाई। लेकिन निर्लज्ज पाकिस्तान बार बार आतंकवाद के जरिये छद्म युद्ध से बाज नही आ रहे है।
इस बार सेना ने पुन: एक बार एयर स्ट्राइक कर आतंक के अड्डे को नेस्तनाबूद कर आपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया वह काबिले तारीफ है। उक्त बाते फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओ ने कही। इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में फ्रेंड्स ऑफ आनद के साथियों ने आज भारतीय सेना के इस पराक्रम के उपलक्ष्य में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक सहरसा में मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा।
राजन आनंद के साथ केशर अली, अली भुट्टो एवं अन्य साथियों ने इसे प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर कुणाल बीरु, मोहम्मद शेख अली मुट्टो, विनोद कुमार झा, कमलेश सिंह, रविशंकर चौधरी, सोनू कुमार सिंह, कौशल बढ़ाई, कृष्ण कुमार भगत, मोहम्मद सज्जाद, कुमार राजा बाबू, संतोष कुमार यादव, राजा कुमार मण्डल, कौशिक और अन्य लोग शामिल थें।