PURNIA NEWS: महर्षि मेंहीं परमहंस जी की 141वीं जयंती की तैयारियों को लेकर ट्रस्टियों की बैठक संपन्न
पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के शिवपुरी सत्संग मंदिर में बुधवार को बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर ट्रस्टियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक पवन कुमार पोद्दार एवं संचालन सचिव अखिलेश मंडल ने किया। बैठक में बताया गया कि यह आयोजन 11 मई, रविवार को पूज्य सदानंद उर्फ बंगाली बाबा के सानिध्य में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
प्रातः 6 बजे प्रभातफेरी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, इसके पश्चात स्तुति-विनती, पुष्पांजलि और बंगाली बाबा का प्रेरणादायक प्रवचन होगा, जबकि 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अपराह्न 3 बजे से भजन-कीर्तन, सत्संग व महर्षि मेंहीं जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर चर्चा की जाएगी। आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न कार्य विभागों में जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
व्यवस्थापक भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि सत्संग मंदिर की छत की ढलाई पूर्ण हो चुकी है और शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष पूज्य जगदेव बाबा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई और सभी सत्संग प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर गुरु जयंती को सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में कई प्रमुख ट्रस्टियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को भव्य रूप देने के लिए अपने सुझाव दिए।