Operation Sindoor
National News

Operation Sindoor: “पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुंछ में भारत के दो वीर सपूत शहीद”

जम्मू-कश्मीर: Operation Sindoor जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना गोलीबारी का भारतीय सेना ने बहादुरी और अदम्य साहस के साथ जवाब दिया। इस संघर्ष में हमारे दो वीर जवान, दिनेश कुमार शर्मा और लांस नायक सूरज सिंह यादव, देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात जब दुश्मन ने सीजफायर का उल्लंघन किया, तब इन जांबाजों ने बिना डरे मोर्चा संभाला और आखिरी सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। यह बलिदान सिर्फ दो सैनिकों का नहीं, बल्कि भारत की उस अटूट भावना का प्रतीक है जो हर बार आतंक और आक्रमण के सामने सीना तानकर खड़ी होती है। देश इन शूरवीरों की शहादत को हमेशा याद रखेगा — भारत मां के ये सपूत अमर रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *