Pappu Yadav
पूर्णिया

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूर की मौत पर Pappu Yadav ने जताया गहरा शोक, कहा – यह सिस्टम की शर्मनाक विफलता है”

पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड के चंद्राही गांव निवासी स्व. टुनटुन मंडल के 32 वर्षीय पुत्र बिनोद मंडल की तमिलनाडु में काम के दौरान करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ Pappu Yadav ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे सिस्टम की विफलता और नेताओं की जनता के प्रति उपेक्षा का परिणाम बताया। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि यह हादसा उन नेताओं के मुंह पर तमाचा है जो चुनाव में वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन आम जनता की जिंदगी की कीमत नहीं समझते।

बिनोद की विकलांग मां की हालत को देख सांसद भावुक हो उठे और ₹10,000 की सहायता राशि दी, साथ ही हर महीने दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने इसे केवल संवेदना नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी बताया। सांसद ने सत्ता और विपक्ष दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की वोटबैंक राजनीति ने युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है।

उन्होंने बिनोद के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग भी उठाई। इससे पहले भी वे बेंगलुरु में मजदूरी के दौरान जान गंवाने वाले युवक कुमार ऋषि के परिजनों से मिलकर सहायता प्रदान कर चुके हैं। मौके पर सुनिल राय, मो. सोयेब, शंभू मंडल और विजय यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *