National News

MEA Press Briefing: पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान

MEA Press Briefing : विदेश मंत्रालय (MEA) ने आज एक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के उन दावों का करारा जवाब दिया, जिनमें उसने भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर हमले करने की बात कही थी। मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान का यह दावा सरासर झूठ है और भारतीय वायुसेना का कोई भी एयरफोर्स स्टेशन किसी भी तरह के नुकसान से सुरक्षित है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, MEA के प्रवक्ता श्री अनुराग श्रीवास्तव ने एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में विभिन्न एयरफोर्स स्टेशनों को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जिनमें सभी इमारतें और विमान पूरी तरह से सुरक्षित और बिना किसी क्षति के नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के झूठे प्रचार की पोल खोलता है और वास्तविकता को सबके सामने लाता है।

श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ गलत सूचनाएं फैला रहा है, लेकिन भारत सरकार सच्चाई और तथ्यों के साथ इन सभी Propaganda का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और देश की सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है। इस प्रेस ब्रीफिंग ने पाकिस्तान के उस दुष्प्रचार को करारा झटका दिया है, जिसके जरिए वह दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। भारतीय विदेश मंत्रालय के इस त्वरित और प्रभावी जवाब की हर तरफ सराहना हो रही है। यह घटनाक्रम भारत की कूटनीतिक कुशलता और सच्चाई को मजबूती से रखने की क्षमता को दर्शाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *