Archery World Cup Stage 2 : कर हर मैदान फतेह…’, चीन में फहराया तिरंगा; आर्चरी में भारत ने जीते गोल्ड समेत 3 मेडल
Archery World Cup Stage 2 : चीन की धरती पर भारतीय तीरंदाजों ने स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए तिरंगा लहरा दिया है। आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज 2 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 3 मेडल अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल है। इस बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है और देश भर में खिलाड़ियों को बधाइयां मिल रही हैं। शनिवार को हुए मुकाबलों में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और ऋषभ यादव की तिकड़ी ने फाइनल में मेक्सिको को 232-228 के स्कोर से शिकस्त दी। पूरे मुकाबले में भारतीय तीरंदाजों ने शानदार निशाना साधा और दबाव में भी अपना संयम बनाए रखा।
महिलाओं की कंपाउंड टीम भी पीछे नहीं रही और उन्होंने फाइनल तक का सफर तय करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुरा धमणगांवकर और चिखिथा तानिपरती की टीम को फाइनल में मेक्सिको से शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा, अभिषेक वर्मा और मधुरा धमणगांवकर की मिश्रित कंपाउंड टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने तीसरे स्थान के मुकाबले में मलेशिया को हराया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, भारत ने आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज 2 में अपनी छाप छोड़ी है। कंपाउंड तीरंदाजी को लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में शामिल किया जाना है, और भारतीय तीरंदाजों का यह प्रदर्शन देश के लिए ओलंपिक में पदक की उम्मीदें जगाता है। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।