सहरसा

SAHARSA NEWS : डीएम,एसपी ने सिहौल स्थित विद्युत पॉवर सब स्टेशन की गहन जांच कर उपयुक्त दिशा निर्देश दिये

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु ने भ्रमण क्रम में सहरसा जिलांतर्गत सिहौल में अवस्थित 400/220/132 KV सब स्टेशन का संयुक्त निरीक्षण किया एवं इसके सुरक्षा हेतु की गई व्यवस्थाओं की गहन जांच कर उपयुक्त दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की परिसर में संस्थापित सीसीटीवी कार्यशील है,सुरक्षा हेतु दैनिक आधार पर सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्त है,संबंधित कर्मी को निरंतर चौकसी/सतर्कता के साथ निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सब स्टेशन में संस्थापित विद्युत उपकरणों के संबंध में जानकारी ली गई एवं इसके सतत कार्यशीलता हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया हैं।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार चौधरी,संबंधित कार्यपालक अभियंता(विद्युत) उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *