पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्णिया शहर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार — विधायक विजय खेमका ने नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार से की मुलाकात, STP व बस टर्मिनल योजनाओं पर हुई चर्चा

PURNEA NEWS : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री जीवेश कुमार से आज विधायक विजय खेमका ने मुलाकात की और विधान सभा में उठाए गए पूर्णिया शहर के विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विधायक ने पूर्णिया नगर निगम में STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) योजना की स्वीकृति के साथ-साथ स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। नगर विकास विभाग की ओर से वार्ड संख्या-38 के गुलाबबाग सिक्स लेन तिवारी कोल्ड स्टोरेज से लेकर एनएच-31 तक और वार्ड संख्या-24 के भट्ठा उरांव से बिस्कुट फैक्ट्री तक की दो सड़कों के निर्माण हेतु करीब 2.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल परियोजना के लिए लगभग 51 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर विधायक ने एनडीए सरकार का आभार जताया। विधायक खेमका ने बताया कि शहर के विभिन्न तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की योजनाएं भी प्रक्रिया में हैं। इनमें वार्ड संख्या-2 का अटल नगर कच्ची तालाब, वार्ड-7 का पॉलिटेक्निक तालाब, और वार्ड-17 में पुराना हवाई अड्डा स्थित पानी टंकी के पास का तालाब शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णिया शहर एवं प्रखंडों में नगरीय सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है, और सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुँचाने के लिए टोला-मोहल्लों में सर्वे एवं संवाद अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री श्री जीवेश कुमार ने विधायक के आमंत्रण पर शीघ्र पूर्णिया आगमन का आश्वासन भी दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *