पूर्णिया

PURNIA NEWS : शराब पकड़ने के लिए गयी भवानीपुर पुलिस के ऊपर शराब कारोबारियों ने किया हमला , हमले में दारोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल, पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

PURNIA NEWS/आनंद यादुका : शराब के अवैध धंधे की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची भवानीपुर पुलिस के ऊपर शराब कारोबारियों ने हमला करते हुए जमकर पथराव कर दिया । शराब कारोबारियों के द्वारा पुलिस टीम पर दबिया, लाठी-डंडे से हमला करते हुए जमकर पथराव भी किया गया है । शराब कारोबारियों के हमले में भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक इकबाल खान, वाहन चालक सह चौकीदार अशोक कुमार घायल हुए हैं । जबकि शराब कारोबारियों के द्वारा किये गए पथराव से पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है ।

भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक इकबाल खान ने बताया कि रविवार की दोपहर वह सअनी बिनोद कुमार और पुलिस बल के साथ सुपौली पंचायत के पारसमणि संथाली टोला में शराब कारोबारियों के घर छापामारी करने पहुंचे थे । उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी के घर मे बड़ी मात्रा में अवैध शराब पाया गया और जब पुलिस के द्वारा उक्त शराब को जप्त करने का काम किया जा रहा था , उसी दौरान शराब कारोबारियों के द्वारा दर्जनों महिला एवं पुरुषों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया । अवर निरीक्षक इकबाल खान ने बताया कि हमलावर अपने हाथों में दबिया, लाठी-डंडे लेकर पुलिस के ऊपर हमला किया था । शराब कारोबारियों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों से एक दबिया एवं करीब तीस लीटर अवैध देशी शराब जप्त किया है । वहीं पुलिस अधिकारियों ने मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है । शराब कारोबारियों के हमले में अवर निरीक्षक इकबाल खान के चेहरे एवं हाथ मे गंभीर चोट लगी है , जबकि वाहन चालक चौकीदार अशोक कुमार के हाथ में चोट लगी है । घायल अवर निरीक्षक इकबाल खां का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में किया गया है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *