अररिया

ARARIA NEWS : फारबिसगंज में स्काउट गाइड ने मॉकड्रिल कर युद्ध के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए लोगों को किया प्रेरित

ARARIA NEWS/ प्रिंस (अन्ना राय) : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के निर्देश पर रविवार को फारबिसगंज के प्लस टू ली एकेडमी खेल मैदान में मॉकड्रिल किया। वही, आपातकालीन स्थिति में होने वाले कार्य को लेकर मॉकड्रिल जिला संगठन आयुक्त स्काउट अररिया सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। वही, इस दौरान बैजनाथ प्रसाद ने स्काउट गाइड के छात्र को बताया कि आपातकालीन की स्थिति में दो प्रकार के सायरन बजाए जाते हैं।पहले सायरन जो तेज आवाज का होता है। जिसका अर्थ है कि आपात स्थिति उत्पन्न की घटना होने वाली है, जिससे बचाव के लिए सर्वप्रथम सभी को जमीन पर लेट जाना चाहिए या आसपास में रखें टेबल आदि के नीचे चले जाना चाहिए या किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर अपना बचाव करना चाहिए। दूसरा सायरन कम आवाज की आती है जिसमें बाहर आकर बाहरी स्थिति को देखते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना प्राथमिक चिकित्सा,अग्नि सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, खाद्य वितरण, आश्रय प्रबंधन, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की सहायता, अफवाह से बचाव, पीड़ितों विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना आदि है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *