पूर्णिया

PURNEA NEWS |डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में विकास शिविरों का आयोजन, 70% आवेदनों का हुआ निष्पादन

PURNEA NEWS | किशनगंज के महानंदा सभागार में आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी सात प्रखंडों की 125 पंचायतों के 1262 महादलित टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन माइक्रोप्लान के अनुसार किया जा रहा है। अब तक 17 विभागों की 22 सेवाओं से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 70% आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निष्पादन कर दिया गया है। खाद्यान्न, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ई-श्रम, आयुष्मान भारत और मनरेगा जैसे प्रमुख सेवाओं में बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। वासगीत पर्चा सहित कुछ योजनाओं में अपेक्षाकृत कम निष्पादन हुआ है, जिस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जो महादलित परिवार अभी तक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाए। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ होने चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *